Table of Contents
ToggleAtal pension Yojana / अटल पेंशन योजना क्या है ?
- Atal Pension Yojana भारत सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है
- Atal Pension Yojana सभी भारतीयों, विशेषकर गरीबों, वंचितों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना है
- Atal Pension Yojana को भी पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा प्रशासित किया जाता है इसीलिए Atal Pension Yojana (APY) में आपका पैसा बिलकुल सुरक्षित रहता है
- Atal Pension Yojana (APY), 60 वर्ष की आयु के बाद ग्राहक को काम से काम रु.1000, रु.2000, रु.3000, रु.4000, रु.5००० प्रतिमाह पेंशन देने की गारंटी देती है
- Atal Pension Yojana (APY) मैं न्यूनतम गारंटीड पेंशन ग्राहक के योगदान पर निर्भर करती है.
- Atal Pension Yojana (APY) के जरिए आप अपने वृद्ध जीवन को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं।
- Atal Pension Yojana (APY) के अंदर 5 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कराया है
Atal Pension Yojana के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) क्या है ?
- Atal Pension Yojana (APY) के अंदर भारत का कोई भी नागरिक योजना से जुड़ सकता है।
- ग्राहक की आयु 18 – 40 वर्ष के बीच होनी जरुरी है
- ग्राहक के पास एक बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाता होना जरुरी है
- Atal Pension Yojana (APY) के अंदर 1 अक्टूबर, 2022 से कोई भी नागरिक जो आयकर दाता है या रहा है, APY में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगा।
Atal Pension Yojana (APY) के अंदर ग्राहक को गारंटीड पेंशन के लिए कितना योगदान देना होगा ?
अगर 18 साल का कोई व्यक्ति प्रतिमाह
- 42 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 84 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 126 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 168 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- और अगर 210 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
अगर 40 साल का कोई व्यक्ति प्रतिमाह
- 291 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 582 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 873 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 1164 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 1454 रुपए जमा करेंगे, तो 60 साल के बाद हर महीने 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
Atal Pension Yojana (APY) के अंदर खाता कैसे खोलें
- आप किसी भी बैंक में जाकर Atal Pension Yojana (APY) अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
- Atal Pension Yojana का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर के इस फॉर्म को भरकर अपने बैंक ब्रांच में जमा कर सकते है?
- Atal Pension Yojana के फॉर्म के साथ में अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी।
- एप्लीकेशन के Approve होने के बाद आपके मोबाइल पर कंफर्मेशन का मैसेज आएगा।
Atal Pension Yojana का खता एसबीआई में ऑनलाइन भी खोल सकते है
- पेंशन के ऑप्शंस में आप कौन सा चुन रहे हैं, जैसे 5000 रुपए मंथली।
- उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका प्रतिमाह कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगा।
- Atal Pension Yojana का खाता एसबीआई बैंक में आप नेट बैंकिंग से ओपन कर सकते हैं।
- इसके लिए पहले आपको एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद लॉग इन पोर्टल पर e-Services लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एक नया विंडो खुलेगा, उस विंडो में एक लिंक सोशल सिक्युरिटी स्कीम के नाम से होगा. वहां आपको क्लिक करना है
- उसके बाद आपको 3 विकल्प दिखेंगे, PMJJBY/PMSBY/APY.
- आपको Atal Pension Yojana (APY) पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपनी complete डिटेल भरनी होगी. जिसमें अकाउंट नंबर, नाम, उम्र और पता आदि की जानकारी देनी होगी.
- पेंशन के विकल्पों में आप कौन सा चुन रहे हैं, जैसे 5000 रुपए मंथली।
- उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका प्रतिमाह कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगा।