CSC Registration Process 2024

Common service centre क्या है।​

Common  Services  Centre को CSC या हिन्दी मे ग्राहक सेवा केंद्र कहते है। यह एक ऐसा केंद्र है। जहां पर सरकारी और गैर सरकारी सेवाएं दी जाती है। जैसे की सरकारी योजना से जुड़ी सेवाएं ,कृषि से जुड़ी सेवाएं, स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं ,शिक्षा, बैंकिंग , टैक्स, बीमा से जुड़ी सेवाएं और भी बहुत सारी  सेवाएं दी जाती है।

CSC Registration कैसे करे ?

  • Step-1:-  सबसे पहले आपको CSC की अधिकारिक वेबसाइट CSC Registration (csccloud.in) पर रजिस्ट्रेशन के लिए जाना है। जिसमे आपके सामने यह पेज ओपन होगा।
CSC Registration Process
  • Step-2:- अब आपको Apply वाले option पर जाकर New Registration पर क्लिक करना है।
CSC Registration Process 2024
  • Step-3:- अब आपके सामने CSC Registration का। यह पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको पता चलेगा की CSC Registration के लिए कौन से डॉक्यूमेंट आपको चाहिए जैसे वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो इत्यादि। बैंक बीसी सर्टिफिकेट अब ऑप्शनल है। पहले यह मैनडेटरी हुआ करता था। इसमें सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट TEC Certificate है। साथ ही इसमें आपको हाइएस्ट क्वालिफिकेशन डॉक्यूमेंट भी चाहिए होगा। अब आपको टर्म्स एंड कंडीशन पढ़नी है। और नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करके गेट स्टार्टेड पर क्लिक कर देना है।

CSC Registration Process 2024
  • Step-4:- अब आपके सामने VLE रजिस्ट्रेशन का यह पेज ओपन हो जाएगा आपको TEC Certificate नंबर भरना है साथ ही अगर आपके पास BC/BF सर्टिफिकेट नंबर है तो उसको भरना है पहले यह अनिवार्य था लेकिन अब यह ऑप्शनल है अब आपको वैलिडेट पर क्लिक करना है
CSC Registration Process
  • अब आपको अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर भरना है और Send OTP पर क्लिक करना है फिर OTP भरकर वैलिडेट पर क्लिक करना है
CSC Registration Process
  • अब आपको अपना आधार नंबर भरकर वैलिडेट पर क्लिक करना है फिर पिता का नाम,माता का नाम, भरना है और आपको अपना मैरिटल स्टेटस, कैटेगरी, डिसेबिलिटी कैटेगरी, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और स्टेट असेंबली को सेलेक्ट करना है।
CSC Registration Process
  • अब आपको अपना स्थायी पता भरना है
CSC Registration Process
  • अब आपको KIOSK मतलब दुकान की डिटेल्स भरनी है जैसे की नाम, ओनरशिप, लोकेशन (अर्बन शहर के लिए और रूरल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ), स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट असेंबली, सब डिस्ट्रिक, गाँव, ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है।
CSC Registration Process
  • अब आपको KIOSK मतलब दुकान का पूरा पता और पिनकोड भरना है साथ ही करैक्टर को भरना है और चेकबॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट कर देना है अब आपका पहला चरण यानी की CSC Application Type पूरा हो जाएगा
CSC Registration Process
  • Step 5:- अब आपको ईमेल ID भरनी है और Send OTP पर क्लिक करना है अब आपके ईमेल पर एक OTP आएगा जिसको भर कर वैलिडेट करना है फिर आपको पैन नंबर भरना है और वैलिडेट पर क्लिक करना है फिर चेकबॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट करना देना है अब आपका दूसरा चरण यानी के Authentication Details पूरा हो जाएगा
CSC Registration Process
  • Step 6 :- अब आपके सामने बैंक डिटेल का पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने बैंक का IFSC Code भरना है और वैलिडेट पर क्लिक करना है फिर अपना आकउंट टाइप सेलेक्ट करके अकाउंट नंबर भरकर वैलिडेट पर क्लिक करना है अब आपको अपने नॉमिनी का नाम और नॉमिनी के साथ आपका क्या रिश्ता है वो सेलेक्ट करना है नॉमिनी की जन्मतिथि भर का नेक्स्ट कर देना है
Screenshot 806
  • Step 7 :- अब आपके सामने Submit Your Documents का पेज ओपन होगा जिसमे आपको EPIC नंबर यानी के अपने वोटर कार्ड का नंबर भरना है फिर आपको अपना आधार, पैन, फोटो, बैंक डिटेल में पास बुक या कैंसिल चेक की फोटो , वोटर कार्ड अपलोड करना है अब आपको अपनी हाईएस्ट क्वालिफिकेशन सेलेक्ट करनी है और उसका डॉक्यूमेंट अपलोड करना है फिर TEC certificate अपलोड करना है यहाँ पर पासपोर्ट और पुलिस वेरिफिकेशन ऑप्शनल है तो अगर आपके पास है तो अपलोड कर सकते हो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है अब आपको preview पर क्लिक करना है
CSC Registration Process
CSC Registration Process
  • Step 8 :- अब आपके सामने Preview का पेज ओपन होगा जिसमे आपने जो भी डाक्यूमेंट्स सबमिट किये है उनको देख सकते है इसके बाद आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
CSC Registration Process
CSC Registration Process
  • Step 9 :- अब आपके सामने Congratulation का पेज ओपन होगा जिसमे एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर लिखा होगा इसको प्रिंट करके सेव कर लेना है
CSC Registration Process
  • Step 10 :- अब आपको अपने ईमेल पर जाना है जहाँ पर आपको एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर के साथ 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड मिलेगा
CSC Registration Process
  • Step 11 :- अब आपको CSC का app इनस्टॉल करना है sign up पर क्लिक करके प्रोसीड पर क्लिक करके अपना प्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर और 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड और मोबाइल नंबर भरकर proceed to capture video पर क्लिक करना है
CSC Registration Process
CSC Registration Process
CSC Registration Process
CSC Registration Process
  • Step 12 :- वीडियो कैप्चर करने से पहले आपको अपनी दुकान का बैनर बना लेना है आप हमारे टेम्पलेट में देख सकते है साथ ही आपको अपना पैन नंबर और प्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर एक पेपर पर लिख लेना है और आपको अपनी वीडियो अपने बैनर के सामने रिकॉर्ड करनी है जिसमे आप, आपका बैनर और पेपर साफ़ साफ़ दिखे फिर आपको अपनी वीडियो कैप्चर करनी है जिसमे अपना नाम और अपनी जन्मतिथि बोलनी है और वीडियो सबमिट कर देनी है
CSC Registration Process
CSC Registration Process
CSC Registration Process
  • Step 13 :- आपके पास अप्रूवल का एक ईमेल आएगा और कुछ दिन बाद आपके पास CSC ID और पासवर्ड ईमेल पर आ जाएगा
CSC Registration Process
CSC Registration Process

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top